लैक्मे फैशन वीक में दिखेगा इंदौर की अर्शना राज का कलेक्शन, MP के डिजाइन को मुंबई में करेंगी पेश - इंदौर डिजाइनर अर्शना राज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देश की फैशन इंडस्ट्री में मुंबई और दिल्ली के साथ अब मध्य प्रदेश के डिजाइनर कलेक्शन की भी नाम आ रहा है. लिहाजा मध्यप्रदेश से पहली बार इंदौर की अर्शना राज ने अपने डिजाइनर कलेक्शन की बदौलत लैक्मे फैशन वीक में जगह बनाई है. अर्शना राज मध्य प्रदेश की पहली फैशन डिज़ाइनर होंगी, जो लैक्मे फैशन वीक 2022 के जेन नेक्स्ट राउंड में शामिल होने के बाद मुंबई के जिओ गार्डन में होने वाले जेन नेक्स्ट शो में मध्य प्रदेश से पहली बार अपना डिजाइनर कलेक्शन पेश करेंगी. दरअसल फैशन इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले लैक्मे फैशन वीक के लिए हजारों प्रतिभागियों में से 5 डिजाइनरों का सिलेक्शन हुआ है. जिनमें मध्य प्रदेश से अर्शना राज ने जगह बनाई है. इतना ही नहीं लैक्मे फैशन वीक में जगह बनाने के कारण अब अर्शना राज को फिल्म अभिनेत्री सेलिना चोपड़ा ने मेंटरशिप प्रदान की है. इसके अलावा उन्हें अब नेक्स्ट जेन सीजन के राउंड में अपनी डिजाइन को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. जहां उनके डिजाइनर को नेशनल और इंटरनेशनल बायर फैशन इंडस्ट्री और वीआईपी के सामने प्रस्तुत करने और कलेक्शन दिखाने का मौका मिलेगा. indore designer arshna raj, madhya pradesh designs presented in mumbai, arshna first fashion designer of madhya pradesh