Indore Crime News: नगर निगम के पीआर मैनेजर के साथ लूट, सिटीजन कॉप में शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू - Indore robbery incident
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। नगर निगम के पीआर मैनेजर (municipal Corporation PR manager) के साथ लूट की वारदात सामने आई है. सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर मोबाइल लूट की शिकायत मिलने के बाद लसूड़िया पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. (case registered citizen cop application) इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं. अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.