Har Ghar Tiranga Anthem जानें मध्यप्रदेश के किस शहर ने लांच किया अपना तिरंगा एंथम - हर घर तिरंगा गान
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार 5 बार पहले स्थान पर आने वाले इंदौर शहर ने अब अपना तिरंगा एंथम भी तैयार किया है. घर-घर तिरंगा अभियान के लिए लांच किए गए इस एंथम को लेखक देवेंद्र मालवीय और उनकी टीम ने तैयार किया है, जो सोशल मीडिया पर अब लगातार चर्चा में है. Har Ghar Tiranga Anthem गौरतलब है स्वच्छता अभियान के तहत लगातार देवेंद्र मालवीय द्वारा इंदौर के लिए जो गाने तैयार किए हैं, वह सभी स्वच्छता गान के रूप में चर्चित हुए हैं. यह पहला मौका है जब आजादी के स्वर्ण जयंती अवसर पर मालवीय द्वारा तिरंगा एंथम तैयार किया गया है. इस गाने को सौरभ मेहता निष्ठा केशव और स्वरांश पाठक के साथ शिखा शर्मा ने गाया है, इसके अलावा प्रोडक्शन टीम में सैयद फराज फरदीन मंसूरी अंश जैन रोहित वर्मा की टीम ने इसे सजाया है. Azadi Ka Amrit Mahotsav