’ पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस, बोला- गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है...वीडियो में देखें कैसे माफी मांग रहा अपराधी - indore latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। अपराधियों का हौसला तोड़ने के लिए पुलिस ने एक बदमाश का जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश कहता रहा कि 'गुंडागर्दी पाप है', 'पुलिस हमारी बाप है'. खजराना क्षेत्र के कुख्यात लिस्टेड बदमाश भय्यू सुरीला को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपी एहसान उर्फ भय्यू सुराला क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद खजराना पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला. पुलिस के मुताबिक बदमाश पर 32 से अधिक अपराध दर्ज हैं. (indore Khajrana police arrested listed criminal)