GST on Milk दूध पर जीएसटी का अनूठा विरोध, कांग्रेस ने 1 रुपये में बेची दूध की थैली - Indore Congres Protest News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ पर लगाए जा रहे जीएसटी का अब कांग्रेस विरोध कर रही है. शुक्रवार के दिन इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूध की दुकानें लगाकर एक रुपए थैली के हिसाब से सांची का दूध बेचा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, अनंत चौदस के दिन गणपति का विसर्जन है. दूध और पानी को मिलाकर गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. अधिकांश माताएं बहनें गणपति विसर्जन के लिए व्रत रखती हैं. इसलिए दूध की छोटी थैली की बिक्री की गई है. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने सांची कंपनी के दूध की जांच कराने की मांग की है.