Samrat Prithviraj Film: 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- सभी लोगों को देखनी चाहिए अक्षय कुमार की यह फिल्म - सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ऐतिहासिक कहानी को बयां करती फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है. वहीं अब प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म की तारीफ करके उसकी स्टारकास्ट का हौसला बढ़ाया है. मध्य प्रदेश सरकार ने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ्री किया है. फिल्म देखने के लिए नरोत्तम मिश्रा अपने परिवार के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे. फिल्म को देखकर गृह मंत्री ने कहा कि सभी लोगों को फिल्म देखनी चाहिए, इस फिल्म से पता चलता है कि हमारे इतिहास को किस तरह से तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था.