Heavy rain in MP: बैलगाड़ी से लोहार नदी पार कर रहे भाई-बहन बहे, बहन ने बचाई खुद की जान, भाई लापता - brother and sister flowing in betul river
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सातलदेही गांव में शनिवार शाम करीब 5 बजे लोहार नदी पार करने के दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए. बहन ने जैसे तैसे झाड़ियों को पकड़ कर अपने आप को बचाया, लेकिन भाई नदी में बह गया. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची जिसने लापता भाई की तलाश शुरू की. एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि "हादसे के दौरान पप्पू उइके अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था, फिलहाल ग्रामीणों की मदद से पप्पू की तलाश की जा रही है." (Heavy rain in MP)