Azadi Ka Amrit Mahotsav 6 साल पहले शुरू हुआ था हर घर तिरंगा, उज्जैन के यूथ ऑफ इंडिया संगठन ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड - 6 साल पहले शुरू हुआ था हर घर तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। हर घर तिरंगा अभियान का आगाज छह साल पहले उज्जैन में हुआ था. देश विरोधी बयानों से उज्जैन के कुछ आहत विद्यार्थियों ने यूथ ऑफ इंडिया संगठन बनाकर उज्जैन शहर में तीन साल तक घर घर जाकर हजारों तिरंगे लगाए थे. यूथ ऑफ इंडिया ने सीएम से पीएम तक को पत्र लिखकर तिरंगा मुहिम की अपील की भी उस समय में की थी. इस दौरान युवाओं ने हयूमन मैप बनाकर विश्व रिकार्ड भी कायम किया था. आज यूथ ऑफ इंडिया के बच्चों की मेहनत रंग लाई है. आज घर घर तिरंगा लगाया जा रहा है. Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ujjain Youth of India organization, Har Ghar Tiranga Abhiyan Started 6 years ago in Ujjain