ग्वालियर लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को सरपंच के भाई से घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा - शिवपुरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। करैरा में एक रोजगार सहायक चाट के ठेले पर एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है. ये कार्रवाई लोकायुक्त टीम ने की है. लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने ग्राम पंचायत सिलरा के रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह सोलंकी को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सरपंच के भाई असीम खान से पंचायत के कामों में कमीशन मांगने पर रोजगार सहायक ने दो लाख 17 हजार की मांग की थी, जो बाद में दो लाख में सौदा तय हो गया था. इसकी पहली किस्त बुधवार को एक लाख नगद लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रोजगार सहायक को पकड़ लिया. (gwalior lokayukta action on shivpuri employment assistant)