Gwalior Retired TI के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ASI की पत्नी से साढे़ आठ लाख की धोखाधड़ी का आरोप - टीआई के खिलाफ ग्वालियर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बहोड़ापुर पुलिस ने एक एएसआई की पत्नी की शिकायत पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. रिटायर्ड पुलिस अफसर जेपी भट्ट से एएसआई लोकेंद्र शर्मा की पत्नी ने एक प्लॉट को लेकर साढे़ आठ लाख रुपए में सौदा किया था. लेकिन पुलिस अधिकारी भट्ट ने ना तो महिला के नाम प्लॉट किया और ना ही उनके पैसे लौटाए. काफी दिन चक्कर लगाने के बाद एएसआई ने पुलिस अफसर रहे भट्ट के खिलाफ सत्र न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने पूर्व पुलिस अफसर की करतूत के बारे में न्याय की मांग की. कोर्ट के निर्देश पर रिटायर टीआई जेपी भट्ट के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. Gwalior Fraud Case, Gwalior Retired TI Cheat ASI Wife, Gwalior Fraud Case filed against Retired TI