ग्वालियर में आधी रात बदमाशों का उपद्रव, घरों मे किया पथराव, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - ग्वालियर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के रिसाला बाजार में रहने वाले दो दलित परिवारों के घर आधी रात को आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने धावा बोल दिया. आरोप है कि घर के लोगों ने जब इन बदमाशों का विरोध किया तो वह मारपीट और पत्थरबाजी पर उतर आए. बदमाशों के इस हरकत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर सात आरोपियों में से चार की पहचान कर ली गई है जो आदतन अपराधी हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (gwalior incident captured on cctv) (gwalior crime news) (miscreants stormed mid night in gwalior) (mp gwalior news)