खाद्य सुरक्षा विभाग ने की सैंपलिंग की कार्रवाई - नमकीन का सैंपल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के बेरसिया में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपलिंग की कार्रवाई की. खाद्य विभाग के अधिकारी के.पटेल ने बताया कि कल्पना डेयरी से मावा का सैंपल लिया गया. वहीं चौपड़ बाजार स्थित आशीष किराना से गोवर्धन घी का सैंपल लिया. इसके बाद बस स्टैंड स्थित साक्षी कराना से नमकीन का सैंपल लिया गया.