Floating Solar Power Station: ओमकारेश्वर में बनेगी देश के सबसे बड़ी परियोजना, फ्लोटिंग सोलर सिस्टर पर काम शुरू, प्रदेश में लगेंगे और भी प्रोजेक्ट - ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्य प्रदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के ओम्कारेश्वर डैम पर 600 मेगावॉट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है, ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्य प्रदेश की प्रथम, देश और दुनिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक होगी. खास बात ये है कि अभी तक भूमि पर सौर परियोजनाएं विकसित होती थी, लेकिन प्रदेश शासन एवं RUMSL द्वारा नवाचार कर जल पर भी सौर परियोजना विकसित करने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में इस को मंजूरी दे दी है और आज इसके लिए लेटर ऑफ अवार्ड भी जारी हो गया है. इस दौरान ऊर्जा विभाग के प्रमुख एमडी कर्मवीर शर्मा ने बताया कि "मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, जिसमें चंबल एरिया सहित अन्य जिलों में भी आने वाले समय में बड़े-बड़े सोलर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे." (solar project at Omkareshwar dam) (Floating Solar Power Station in MP)
Last Updated : Jun 30, 2022, 10:51 PM IST