Ujjain Mahakaleshwar Temple: विस्तारीकरण कार्य का पहला फेज तैयार, मेन गेट पर स्थापित किए गए श्री गणेश - उज्जैन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15139312-811-15139312-1651150418998.jpg)
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण कार्य का पहला फेज तैयार हो गया है, जिसमें सर्वप्रथम मेन गेट के सामने श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई. अब श्रद्धालु जब महाकाल पथ में एंट्री करेंगे तो सबसे पहले सर्वप्रथम भगवान गणेश के दर्शन होंगे. मंदिर विस्तारीकरण का प्रथम फेज का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, साथ ही रुद्रसागर की सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है. स्मार्ट सिटी मिशन में पर्यटकों को लुभाने और धार्मिक महत्व को ध्यान में रख कर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 97 करोड़ रुपए की योजनाएं आकार ले रही हैं, इसमें पब्लिक प्लाजा, महाकाल हेरिटेज कॉरिडोर, रुद्रसागर घाट, शिव स्तंभ, प्रवेश द्वार, उद्यान, शॉपिंग मॉल आदि शामिल है. (Ujjain Mahakaleshwar Temple)