गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग - देवास में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास शहर के बीएनपी थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव में गेहूं के खेत में आग लग गई. आग लगने से गेहूं की पूरी फसल जलकर काख हो गई. घटना की जानकारी पर फायर बिग्रेड की गाड़ी लगभग पौने घंटे बाद पहुंची. तब तक फसल काफी जल चुकी थी. बताया जा रहा है कि लगभग आठ से दस बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गई. लंबे समय तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने पर लोगों ने अपने स्तर से आग को बुझाना चाहा लेकिन तेज हवा होने के चलते आग बुझने के बजाय और भीषण होती चली गई. मौके पर पहुंची बीएनपी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आगजनी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.