हाथी ने रोका रास्ता, एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी, देखें वीडियो - महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म तमिलनाडु
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के ईरोड जिले में हाथी द्वारा रास्ता रोकने के चलते महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. दरअसल, यहां के रहने वाले शिवराज की पत्नी शिवम्मा 10 महीने से गर्भवती थी. बुधवार को आधी रात उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी और उन्हें एंबुलेंस से पास के अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में तामाराइकराई के पास रोड पर एक हाथी दिखा जिसके कारण चालक ने कुछ दूरी पर एंबुलेंस रोक दी. वहीं महिला की प्रसव पीड़ा भी बढ़ी जा रही थी. करीब आधे तक हाथी के रास्ते से न हटने के बाद महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. कुछ देर बाद जब हाथी रास्ते से हटा, तब जाकर जाकर महिला और बच्चे को बर्गुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया.