Betul: पुलिस का सराहनीय कदम, घटनास्थल तक नहीं पहुंचा वाहन तो शव को कंधे पर रखकर पहुंचाया अस्पताल - Betul news In Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के कुप्पा डैम में एक बुजुर्ग का शव मिला था, जिसकी सूचना मिलने पर पाढर पुलिस मौके पर पहुंची. मार्ग खराब होने पर बुजुर्ग का शव वाहन तक ना पहुंच पाने पर पुलिस ने कंधे पर खटिया के सहारे शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. बताया गया कि, कुप्पा डैम एक से डेढ़ किलोमीटर पहुंच विहीन हैं, इसी वजह चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ पैदल यहां पहुंचे थे. उप निरीक्षक ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद चौकी प्रभारी ने परिजनों के साथ घटनास्थल से नदी और नाले होने के कारण खटिया पर लादकर 1 किलोमीटर लेकर पहुंचे. मुख्य मार्ग पर आने के बाद निजी वाहन से शव को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उप निरीक्षक और चौकी के स्टाफ द्वारा जिस तरह खुद कंधे पर खटिया के सहारे शव को लाया गया, इसकी ग्रामवासी भी सराहना कर रहे हैं.