रावण पर महंगाई की मार, पुतला कारीगरों का कहना 80 हजार से ज्यादा का आया खर्च
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बुधवार को दशहरा पर्व के मौके पर बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके लिए शहर के सबसे बड़े 60 फुट का रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इन तीनों पुतलों की बनाने की तैयारियां लगभग एक महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. 50-50 फुट के तैयार किए जा रहे रावण, मेघनाद और कुंभकरण की पुतले दशहरा के मौके पर 5 अक्टूबर की रात फूलबाग मैदान में इनका दहन किया जाएगा. इस मौके पर भारी संख्या में शहर के सभी लोग मौजूद रहेंगे. पुतला बनाने वाले लोगों का कहना है कि अबकी बार महंगाई की मार काफी उन्हें परेशान कर रही है. इसी वजह से इस बार दोगुने पैसे में इनका निर्माण किया जा रहा है. कारीगर का कहना है पिछले साल रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने में कुल खर्चा 50 हजार आया था. लेकिन इस बार महंगाई के कारण इन तीनों पुतलों को बनाने में लगभग 80 हजार का खर्चा आ रहा है. dussehra 2022, inflation effect on dussehra putla dahan, ravan hit inflation, gwalior ravan dahan