Dowry Demand: समाज में अब भी जिंदा है दहेज का दानव, इंदौर में ससुरालवालों से प्रताड़ित महिला ने दर्ज कराई शिकायत - Indore woman harassed for dowry
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बापट चौराहे की रहने वाली महिला ने महिला थाने पर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी 2019 में उत्तर प्रदेश में रहने वाले परिवार में हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. (Indore dowry demand) पीड़िता ने बताया कि शादी में उसके परिवार वालों ने 25 तोला सोना भी दिया था. इसके बावजूद ससुराल वाले 10 लाख की मांग कर रहे थे. ससुराल वालों ने पीड़ित महिला के नाम से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी ले लिया और पीड़िता के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 50 हजार भी निकाल लिए. पीड़िता ने जब ससुराल वालों से लोन भरने को कहा तो उसे प्रताड़ित कर मायके से रुपये लाकर या नौकरी कर किस्त चुकाने को कहा गया. मामले में महिला थाना पुलिस (Complaint filed at Indore Mahila Police Station) ने फरियादी महिला की शिकायत दर्ज कर ली है.