निर्माणाधीन मकान के कार्य के दौरान पुरानी बिल्डिंग की गिरी दीवार, 4 मजदूरों की मौत - धार हादसे में मजदूर की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के कुक्षी में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान के पास एक पुराने मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में 4 मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई, वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए बड़वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुक्षी के कचहरी चौक में एक मकान का काम चल रहा था, जिसके पास एक पुराना मकान स्थित था. खुदाई के दौरान पुराने मकान की बड़ी दीवार ढह गई. इसमें काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. उक्त घटना में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. बाद में चौथे मजदूर ने भी दम तोड़ दिया. (dhar old building collapsed) (dhar accident labour died) (dhar old building wall collapsed labour died)
Last Updated : Oct 1, 2022, 8:27 AM IST