Dewas: देवास सांसद का जोशीला अंदाज, तलवारबाजी देख उड़े लोगों के होश, देखें वीडियो - देवास लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के सांसद अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ऐतिहासिक नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने अपने अंदर छुपी कलाकृति लोगों को दिखाई. सांसद ने जोशीले अंदाज में तलवार घुमाई, लठ घुमाए और साथ ही भगवा ध्वज भी बड़े उत्साहपूर्वक लहराया. सांसद का जोशीला अंदाज देख लोग दंग रहे गये, और उनका वीडियो बना लिया. सांसद महेंद्र सिंह के लिए लोगों ने स्टेज पर स्वागत के इंतजाम किये थे, लेकिन सांसद ने लोगों के साथ चल समारोह का आनंद उठाया. (Dewas MP Mahendra Singh Solanki) (Dewas MP Unique Style) (Mahendra Singh Solanki Sword Fighting Video Viral)