Dewas Farmer Protest: लहसुन प्याज की शव यात्रा, सही दाम नहीं परेशान किसानों ने किया अनोखा विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां किसानों ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने प्याज और लहसुन की शवयात्रा निकाली है. उपज का उचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान और नाराज हैं. नाराज किसानों ने युवा किसान संघ के नेतृत्व में स्थानीय भोपाल चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक लहसुन और प्याज की गठरी रख उनकी शवयात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से फसल के उचित दामों की मांग की. किसानों ने इसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भी सौंपा है. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल ने बताया कि हमने तो फसल में लागत लगाई है, उसका सही दाम नहीं मिला, इसकी वजह से हमें अब अपनी फसलों का उचित दाम दिलवाया जाए इसलिए यह तरीका अपनाया गया है. उनका कहना है कि किसान आने वाले समय में फसलों का सही दाम नहीं मिलने पर आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी.(Dewas Farmer Protest) (garlic onion funeral procession in Dewas) (Dewas Onion Garlic Shavyatra)