रायसेन: रायसेन में कुछ किसानों ने धान चोरी के आरोप में 50 साल के एक व्यक्ति के कपड़े उतारकर उसकी पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग व्यक्ति को निवस्त्र कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. घटना मंगलवार रात रायसेन के दशहरा मैदान की है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान बेचने के लिए आए थे. किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी उपज चोरी हो गई है. उन्होंने चाय पीने आए एक व्यक्ति पर धान चोरी का आरोप लगाकर निवस्त्र कर उसकी पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने की थाने में शिकायत
रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि, ''सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है, उसको पुलिस ने खोज लिया है. पुलिस उसे थाने लेकर आई. उसकी रिपोर्ट पर पिटाई करने वाले लोगों पर FIR दर्ज की गई है. घटनास्थल की जांच करने के साथ ही पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों को भी तलाश कर रही है. जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है, उस पर चोरी के आरोप लगे हैं, उसकी जांच भी की जा रही है.''
पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
थाना कोतवाली प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि, ''मंगलवार रात्रि की घटना है. 50 वर्षीय एक व्यक्ति वहां पर चाय पीने गया था. कुछ लोगों ने रोक कर युवक को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की थी. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर FIR दर्ज की है. जिसमें एक आरोपी गौतम लोधी को गिरफ्तार कर लिया है.
- नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से पिटाई, कपड़े उतारकर बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट
- बड़ावदा थाना परिसर में जमकर हंगामा, रतलाम में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट
- एक बार लड़ाई करने से नहीं भरा मन, हॉस्पिटल में पुलिस के सामने धमाधम चले लात-घूंसे
धान लेकर दशहरे मैदान पहुंच रहे किसान
रायसेन में इन दोनों धान की बंपर आवक हो रही है. दशहरे मैदान को अस्थाई मंडी बनाया गया है. यहां दूर-दूर से किसान अपनी धान की उपज लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं नीलामी के लिए रात गुजारना पड़ता है. ऐसे में कई बार ट्रालियों से धान चोरी हो जाता है.