इशारों इशारों में हुई शादी! नेता, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बारातियों का किया स्वागत - deaf couple wedding
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा स्वाधार गृह के मूक-बधिर जोड़े की अक्षय तृतीया के दिन धूमधाम से शादी हुई. बिन मां-बाप के इस जोड़े की शादी के बाद स्वाधार गृह में हर तरफ खुशी छा गई. दूल्हे की बारात लेकर यहां जो बाराती पहुंचे उनमें शहर के नेता, पुलिस और प्रशासन के अफसर. दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वधू के परिजन बनकर उनका स्वागत किया. मूक बधिर वर वधू ने अपनी खास साइन लेंग्वेज में एक दूसरे को महसूस किया और शादी के बंधन में बंधने के लिए विवाह के दौरान दिलाए जाने वाले 7 वचनों को भी इशारों में पूरा कर एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. ग्राम भारती महिला मंडल के अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने बताया कि यशोदा के भाई भी विवाह की इन रस्मों में शामिल हुए और उन्होंने अपनी बहन के नाम 25 हजार की एफडी भी दी. संजय बंजारा की तीन बहने हैं, जिनमें यशोदा मूक बधिर है जो 2016 से स्वाधार गृह में ही रहती है. (deaf mute couple wedding betul) (Leaders police social workers welcome processions)