Tawa Dam Snakes Rescue तवा डैम पर 100 फीट की ऊंचाई पर छुपा था खतरनाक 7 फीट का सांप, ऐसे किया रेस्क्यू, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के गेट नंबर 1 के ऊपर ऑपरेट सिस्टम के पास पर 7 फीट का सांप दिखाई दिया. इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को दी गई. अभिजीत ने तवा डैम पहुंचकर 7 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया.जिस जगह सांप का रेस्क्यू किया गया, वहां से डैम की हाइट काफी ज्यादा है. कड़ी मशक्कत के बाद 7 फीट लंबे सांप को पकड़ा गया. ये सांप डेम गेट नंबर 1 के ऑपरेट सिस्टम पर छिपा हुआ था. जब ऑपरेटर श्रवण नागवंशी डेम का ऑपरेट सिस्टम चालू करने गए तो उन्हें ये सांप दिखाई दिया. धामन प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन परिक्षेत्र में पुनर्वास के लिए सुरक्षित छोड़ा गया. इन दिनों तवा डैम लबालब हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सांप भी डैम के पानी से गेट पर चढ़ते हुए ऑपरेट सिस्टम तक पहुंच गया. Tawa Dam Snakes Rescue, Tawa Dam Narmadapuram MP, Tawa dam 7 feet snakes, Snake Hidden operating system, 100 feet height snake rescue