Damoh Python: फ्रिज खोलते ही घरवालों के उड़े होश, अंदर छुपा बैठा था अजगर, देखें वीडियो - दमोह लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। हटा ब्लाक के मड़ियादो ग्राम में एक घर में फ्रिज के अंदर अजगर देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. मड़ियादो निवासी मुकेश गुप्ता के घर में फ्रिज के पिछले हिस्से के अंदर कई दिनों से एक अजगर छिपा बैठा था. जब घरवालों ने आज शनिवार सुबह अजगर की पूंछ फ्रिज के बाहर देखी तो वह सहम गए, तथा फ्रिज को घर के बाहर रख दिया. घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. इसके साथ ही ग्राम के ही एक युवक को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया. नवीन खान ने अजगर को पकड़कर उसे बोरी में बंद किया तथा जंगल में छोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि संभव है कि अजगर कई दिनों से फ्रिज में छुपा हुआ बैठा हो. क्योंकि उसका मल फ्रिज के बाहर सूख गया था. (Python Found in Damoh) (Python Found In Fridge) (Sarpamitra Rescued Snake)