Panna Diamond: दमोह के खदान मालिक की चमकी किस्मत, पन्ना में मिले हीरे - दमोह खदान मालिक की चमकी किस्मत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 14, 2022, 1:11 PM IST

दमोह। पन्ना की रत्नगर्भा खदान ने एक बार फिर हीरे उगले हैं. इस बार 3 लोगों की किस्मत बुलंद हुई है, उनमें से एक व्यक्ति दमोह का भी है. दरअसल पन्ना के हीरा कार्यालय में एक फिर डायमंड डे जैसा माहौल देखने को मिला, जब तीन अलग अलग व्यक्ति 8 हीरे लेकर जमा करने पहुंचे. शमशेर खान निवासी आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं, जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट, दूसरा 3.23 कैरेट का है. इसी प्रकार जनकपुर के पूर्व सरपंच लखन लाल केवट ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं, जिसमें पहला हीरा 2.43 कैरेट, दूसरा हीरा 96 सेंट का है. प्रहलाद उपाध्याय निवासी दमोह ने कृष्णा कल्याणपुर पटी से प्राप्त 4 हीरे क्रमश 1.16 कैरेट, 67 सेंट और 96 सेंट के दो हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए हैं. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी हीरे 18 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे. नीलामी के बाद हीरा मालिकों को उनका हिस्सा मिलेगा. (MP Panna Dimond) (Damoh Mine Owner found diamonds in Panna) (Diamonds found in Panna)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.