Shivpuri: चहलकदमी करने सड़क पर आया विशालकाय मगरमच्छ, लोगों के उड़े होश - शिवपुरी में निकला मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 1 में मगरमच्छ घुस गया. नोहरी-बछोरा की सड़क पर मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी वासियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. मगरमच्छ सड़क किनारे अपना मुंह फाड़कर बैठा हुआ था. मगरमच्छ की सूचना पर पार्षद अमरदीप शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. बताया गया है कि मगरमच्छ बीते 1 माह से क्षेत्र में घूम रहा था. जब भी क्षेत्र में तेज बारिश होती है तो अक्सर रात के समय मगरमच्छ सड़कों पर निकल आता था. कई बार इसकी सूचना वन विभाग को दी, परंतु रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले मगरमच्छ मौके से भाग जाता था. (Crocodile Found in Shivpuri) (Crocodile Entered Shivpuri ward 1) (Shivpuri Forest Department Rescue Crocodile)
Last Updated : Oct 8, 2022, 1:59 PM IST