पत्रकार एकादश और पुलिस एकादश के बीच मैच, रोमांचक मुकाबले में पुलिस एकादश की हुई जीत - पत्रकार एकादश और पुलिस एकादश
🎬 Watch Now: Feature Video
फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश में स्थानीय डीआरपी लाइन में मैच खेला गया, जिसमें पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को हरा दिया है. पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए. वहीं शुरुआती दौर में पुलिस एकादश की लड़खड़ाती टीम 7 ओवरों में 3 विकेट खोकर खोकर 22 रन पर चिंता थी. लेकिन चौथा विकेट आने के बाद बल्लेबाजी मजबूत हुई और पत्रकार एकादश की ओर से कमजोर बॉलिंग के कारण पुलिस एकादश ने जीत हासिल की.