congress Unique Marathon: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ लगाई दौड़! विजेताओं को पुरस्कार में दिए पेट्रोल, नींबू और सोयाबीन का तेल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में शनिवार को अनोखा प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में मैराथन दौड़ आयोजित की गई. इसमें कई लोग शामिल हुए. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. मैराथन जीतने वालों को 10 लीटर पेट्रोल, 5 किलो सोयाबीन तेल और 1 किलो नींबू का इनाम दिया गया. यह मैराथन दौड़ बड़ा गणपति चौराहे से लेकर राजमोहल्ला चौराहे तक निकाली गई. 1 कि.मी की दौड़ में विजेता को इनाम भी दिया गया. पहले विजेता को 10 लीटर पेट्रोल, दूसरे विजेता को 5 लीटर सोयाबीन का तेल और तीसरे विजेता को 1 किलो नींबू दिया गया. इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक भाजपा सरकार की नीतियों से लगातार महंगाई बढ़ रही है. आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. महंगाई से कमर टूट रही है. पेट्रोल-डीजल,सिलेंडर के साथ आटा, तेल, मसाले, दाल के भी दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लोगो को जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है. (congress party Unique Marathon Against Inflation indore) (Winners Got Petrol, Soybean Oil And Lemon Reward)