Chhindwara News घर में दीवार के अंदर बैठा था कोबरा, देखिए कैसे हुआ रेस्क्यू - छिंदवाड़ा कोबरा रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16399569-thumbnail-3x2-chhind.jpg)
छिन्दवाड़ा। परासिया रोड बोदरी नदी से लगे मुबीन खान के घर पर दो दिन से कोबरा डेरा जमाए हुए था. जिसे सर्प मित्र ने दीवार तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि 2 दिनों से घर की दीवार से फुफकारने की आवाज आ रही थी, जब देखा तो दीवार में दरार थी. उस दरार के अंदर कोबरा छिप कर बैठा हुआ था. देखिए कैसे हुआ रेस्क्यू Cobra hiding in wall of house,Cobra hiding in wall of house in Chhindwara,Chhindwara news