शिविर के दूसरे दिन मांडू पहुंचे CM शिवराज, बोले-MP की धरती पर नहीं चलेगा हुक्का-लॉज
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिवसीय हो रहे बीजेपी शिविर के दूसरे दिन भी मांडू पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में भी पहुंचे थे. शिविर के दूसरे दिन मांडू पहुंचे मुख्यमंत्री तवेली महल पर रात रुकेंगे. सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की अपराधियों और अपराध पर प्रहार हो रहा है और लगातार जारी रहेगा. मध्यप्रदेश में कोई भी गड़बड़ी करता है खासकर दुराचार के मामले में तो ऐसे लोगों के घर बुलडोजर ही चलेगा. हम छोड़ेंगे नहीं, बल्कि तोड़ेंगे. ड्रग्स के खिलाफ नशे के खिलाफ आज ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि हुक्का और लॉज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर चलने नहीं देंगे.अवैध नशे के कारोबार की जड़ों पर प्रहार करेंगे, क्योंकि यह जनता के लिए दुखदाई है. आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने का काम करते हैं इनको छोड़ना नहीं. वहीं महाकाल लोक को लेकर सीएम ने कहा की श्री महाकाल लोक महाकाल बाबा के चरणों में अर्पित होने के लिए तैयार है. यह प्रदेश के लिए गर्व और आनंद की बात है. एक अद्भुत रचना महाकाल बाबा के प्रांगण में हुई है. प्रदेश के हर मंदिर में तैयारियां चल रही है. हम हाथ फैला कर पीएम का स्वागत करेंगे. (cm shivraj visit dhar)(criminal get strict punishment in mp) (mp hookah lodge not allow)