Chital in Satna: जंगल छोड़ बस्ती के एक में घुसा चीतल, वन विभाग ने रेसक्यू कर टाइगर सफारी पहुंचाया - सतना वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। नागौद तहसील में मंगलवार को जंगल से भटककर एक चीतल रिहाइशी इलाके की एक बस्ती में पहुंच गया. यह चीतल परसमनिया के जंगल से निकलकर नागौद की एक बस्ती में पहुंचा और एक घर की रसोई में जा घुसा. वन्य प्राणी के घर में घुसने की खबर से वहां लोगों की भीड़ लग गई. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद चीतल को रेस्क्यू किया गया. वन अमले ने रेस्क्यू कर चीतल को मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी ले जाया गया. (Chital in Satna) (chital entered residential area in Satna)