गर्मी से राहत के लिए नर्मदा नदी में नहाने पहुंच रहे बच्चे, जान जोखिम में डालकर ट्यूब से सिख रहे तैराकी के गुर - तैरने के दौरान जान जोखिम में डाल रहे जबलपुर के लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्य प्रदेश में गर्मी चरम पर है. ऐसे समय में लोग तपम मिटाने के लिए नर्मदा नदी में नहाने जा रहे हैं. वहीं तरोताजा होने के चक्कर में लोग जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. जबलपुर के ग्वारीघाट से एक वीडियो सामने आया है, जहां पर नर्मदा नदी में छोटे बच्चे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के नदी में उतर रहे हैं. इनकी जरा सी लापरवाही जान के लिए खतरा बन सकती है. हालांकि जिनको तैरना नहीं आता है, वे ट्यूब का सहारा ले रहे हैं, लेकिन ये सुरक्षा उपकरण काफी नहीं है. तैराक बताते हैं कि ट्यूब गहरे पानी में आपकी जान को नहीं बचा सकता. इन सबके बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. (Children reaching for bath in Narmada river Jabalpur) (Narmada river Jabalpur people risking their lives)