Chhatarpur: रामलीला में मॉडर्न सूर्पणखा! फिल्मी गानों पर किया जमकर डांस, देखें Video - रामलीला में मॉडर्न सूर्पणखा
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले नौगांव में राम लीला के मंच पर से फिल्मी गानों पर थिरकते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, यह वायरल वीडियो छतरपुर जिले के नौगांव नगर में होने वाली रामलीला के मंचन के हैं. जानकारी के अनुसार जिस वक्त के यह वीडियो है उस वक्त रामलीला में सूर्पणखा एवं राम लक्ष्मण संवाद चल रहा था, तभी सूर्पणखा फिल्मी गानों पर डांस करने लगी. मामला यहीं नहीं रुका है, बीच-बीच में कुछ रैप गाने भी बजाए गए जिस पर सूर्पणखा का किरदार निभा रहे कलाकार ने जमकर डांस किया. फिलहाल अब लोग इस तरह के कार्यक्रमों की जमकर निंदा कर रहे हैं.