Amisha Patel in Jabalpur: अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 के बारे में कही ये बात, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि - जबलपुर सौंदर्य प्रतियोगिता में अमीषा मुख्य अतिथि
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल जबलपुर पहुंची. जहां वे एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन कई बार अच्छे टैलेंट को प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है. लिहाजा हर शहर में इस तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने चाहिए, ताकि हर प्रतिभा को एक मंच मिल सके. इसके साथ ही अमीषा पटेल ने अपनी चर्चित फिल्म गदर टू को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को गदर 2 का बड़ा बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है. फिल्म लोगों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरी उतरेगी, क्योंकि जिस तरह से एक्शन और रोमांच गदर में दिखा था. वैसा ही गदर 2 में भी दर्शकों को नजर आएगा. इसके साथ अमीषा पटेल ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, हमने एक बहुत अच्छा आर्टिस्ट खो दिया है. राजू श्रीवास्तव ने स्टैंड अप कॉमेडी को पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाई. Bollywood Actress Amisha Patel in Jabalpur, Amisha in Jabalpur Beauty Contest Chief Guest, Comedian Raju Srivastava