चोरों के हौसले बुलंद! कुछ सेकेंड में ही बाइक ले उड़े, वाहन मालिक ने दर्ज कराई शिकायत - उज्जैन में चंद सेकेंड में बाइक चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। दोपहिया वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन बेखौफ बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर से सामने आया है, जहां चोरों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को कुछ सेकेंड में चुराकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल अब घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. मामले में वाहन के मालिक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है. (Bike Stolen in Ujjain)
Last Updated : Apr 23, 2022, 11:14 PM IST