Bhopal Vista Dome Coach जनशताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच का शुभारंभ, उषा ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भोपाल से जबलपुर जाने वाली जन शताब्दी में विस्टाडोम कोच लगाया गया है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. इस कोच में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक पैसेंजर को चाहिए होता है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों में यह पहला कोच है. इस तरह के कोच अभी तक महाराष्ट्र की ट्रेनों में हुआ करते है. इस कोच में सबसे खास बात यह है कि इसकी खिड़कियां बहुत बड़ी है और साथ में ऊपर की ओर रूफटॉप बना है, जिससे प्राकृतिक नजारे को भी देख सकते हैं. Bhopal Vista Dome Coach inaugrated by Usha Thakur, Vista Dome Coach in Jan Shatabdi Express, Railway Vistadome Gift