Bhopal Suicide Case: भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की खुदकुशी, सामने आया CCTV फुटेज - Bhopal Vallabh Bhawan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली मंत्रालय की एक महिला कर्मचारी ने सुबह 5 बजे के आस-पास हर्बल लाइफ कॉलोनी परिसर की पांचवी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक 27 साल की रानी शर्मा मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वल्लभ भवन में नौकरी कर रही थीं. उनके पिता वेदराम शर्मा ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उपनिरीक्षक हैं. रानी यहां अपनी एक साथी श्रेया ठाकुर के साथ रहती थीं. 15 दिन से उनकी मां भी ग्वालियर से आकर उनके पास रह रही थी. छलांग लगाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एक आईएएस अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप की चर्चा है. बताया गया कि मृतक महिला एक आईएएस अधिकारी से प्रताड़ित थी. फिलहाल पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. (Bhopal Suicide Case)