Bhopal Congress: कांग्रेस ने भगवान के हाथों में दी EVM की सुरक्षा, स्ट्रांग रूम के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ - भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस ने पढ़ी हनुमान चालीसा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 12, 2022, 7:57 PM IST

भोपाल। भोपाल में EVM की लगातार सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है, लेकिन कांग्रेस ने ईव्हीएम की सुरक्षा हनुमान जी को सौंपी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया. (Bhopal Congress Hanuman Chalisa). दरअसल, नगर निगम चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सपन्न होने के बाद नई शहर सरकार के महापौर, पार्षद , नगर पालिका और नगर परिषद के प्रत्याशियों के चुनाव की मतपेटियों को भोपाल की पुरानी जेल में सुरक्षित रखवा दिया गया है. नगरी निकाय चुनाव की ईवीएम मशीने भी स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं. भोपाल में पुरानी जेल परिसर में बने स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार मॉनिटरिंग और पहरेदारी कर रहे हैं. थ्री लेयर सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. कल रात बिजली कड़कने से सीसीटीवी कैमरे के कनेक्टर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके चलते सीसीटीवी बंद हो गए थे. जिन्हें सुधार के बाद चालू करवाया गया. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के दबाव में अधिकारियों के काम करने की अंदेशा जताया है. कांग्रेस का कहना है कि ईवीएम की सुरक्षा अब भगवान के ही हाथों में है (Congress recited Hanuman Chalisa outside strong room in Bhopal). इसी को लेकर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ कांग्रेस की महिला पार्षद उम्मीदवार राजसिंह रजनी के साथ अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने पाठ किया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.