ट्रैफिक एएसआई का अनोखा अन्दाज, वीडियो में सुनें कविता- क्या लिख दूं कोरा कागज पर सोचा माटी की पीर लिखूं... - भिंड एएसआई वायरल कविता
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। पुलिस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती है. अबकी बार भिंड के एक पुलिस अधिकारी अपने अनोखे अन्दाज की वजह से सुर्खियों में हैं. इनका नाम है एएसआई संतोष अवस्थी, जो भिंड ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ हैं. एएसआई अवस्थी इन दिनों अपने कवि अन्दाज की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी लिखी एक कविता हाल ही ड्यूटी के थोड़ा समय मिलने के दौरान आराम करते हुए सुनाई, जो अब सोशल मीडिया पर छायी हुई है. बता दें कि संतोष अवस्थी मूलतः उत्तर प्रदेश कानपुर के रहने वाले हैं. वे स्कूल समय से ही कविताएं लिखते थे और पढ़ते थे. आज भी पुलिस में ड्यूटी के बाद जब समय मिलता है, वे कविता लिखने का वक्त निकल लेते हैं. अब तक वे कई कविताएं लिख चुके हैं. (bhind asi viral poetry)