Bharat band: अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद, ग्वालियर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - अग्नीपथ भारत बंद को लेकर ग्वालियर में अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आज सोमवार को भारत बंद (Bharat band) का आह्वान किया गया है. इसको लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी है. सबसे ज्यादा एहतियात ग्वालियर जिले में बरता जा रहा है, क्योंकि बीते 16 जून को शहर में युवाओं ने उपद्रव मचाया था. रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों पर हंगामा किया था. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बिना टिकट चेक किए किसी भी व्यक्ति को इंट्री नहीं दी जा रही है. साथ ही हर एंट्री पॉइंट को सुरक्षा व्यवस्था से मजबूत किया गया है. जीआरपी डीएसपी सुभा श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात है. ऐसी सूचना भी मिली थी कि कुछ युवक ट्रेन में बैठकर दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि अभी पूरी तरह से शांतिपूर्ण व्यवस्था है.(Agnipath Scheme protest) (Bharat band update) (High alert in gwalior regarding bharat band) (Police deployed at Gwalior railway station)