Rice instead of potato in samosa: ट्रेन का खाना खाकर पड़ सकते हैं बीमार, समोसे में आलू की जगह बासी चावल देख यात्रियों ने किया हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बासी खाना दिए जाने पर हंगामा हो गया. पेंट्रीकार के जरिए जो समोसे बेचे जा रहे थे ट्रेन के स्लीपर कोच में ट्रेन के पेंट्रीकार में बने समोसे बेचे जा रहे थे. कई यात्रियों ने खरीद लिए. जैसे ही यात्रियों ने समोसे खाना शुरू किया उनके मुंह का स्वाद बिगड़ गया. यात्रियों ने समोसे खोलकर देखें तो इसमें आलू की जगह बासी चावल भरे हुए थे, जो बदबू भी मार रहे थे. आलू की जगह बासी चावल रहने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस लड़ाई के बीच ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया. यात्रियों का कहना है कि इसी खराब भोजन की वजह से आधे लोग बीमार पड़ते हैं, और इमरजेंसी में उन्हें कहीं भर्ती भी नहीं कराया जा सकता है. वहीं पेंट्रीकार मैनेजर के माफी मांगे जाने के बाद मामला शांत हुआ. (Rice instead of potato in samosa)