Betul Truck Fire Video चलते ट्रक में लगी आग, चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई जान - betul latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। बैतूल-इंदौर हाइवे पर बीती रात सरिया से भरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि, जिस ट्रक में आग लगी थी वह रायपुर से सरिया लेकर गुजरात जा रहा था. घटना चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरसना गवासेन मार्ग के पीपल घाट की है. ट्रक में किस कारण आग लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.