Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन पर तिरंगा राखी का क्रेज, लेकिन दाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान - Gwalior Rakshabandhan Market buzzing
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इसको लेकर ग्वालियर में बाजार गुलजार हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों से रक्षाबंधन का बाजार सजने लगा है. शहर के महाराज बाड़े सहित प्रमुख बाजारों में राखी के स्टॉल बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस बार रक्षाबंधन और अमृत महोत्सव के कारण रक्षाबंधन पर तिरंगा राखी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अधिकतर दुकानों पर तिरंगा राखियों का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है. इसके अलावा मोटू पतलू, छोटा भीम, लिटिल सिंघम जैसे कार्टून केरेक्टर की राखियों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. इनकी कीमत 50 रुपए से लेकर 300 रूपये तक की है. दुकानदारों का कहना है कि, अबकी बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगे की डिजाइन की कई प्रकार की राखियां बाजार में काफी बिक रही हैं. (Gwalior Tiranga Rakhi Craze) (Raksha Bandhan 2022) (Tiranga Rakhi Making) (Gwalior Tiranga rakhi stock out) (Azadi Ka Amrit Mahotsav) (Har Ghar Tiranga Campaign)