अब अस्पताल में भी होगा तंत्र-मंत्र से इलाज! महिला के बाल पकड़, मंत्र फूंककर इलाज का हैरान करने वाला वीडियो - tantric brutaly beats woman in hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। जिला अस्पताल में अंधविश्वास से इलाज का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अस्पताल में भर्ती एक बेसुध महिला के बाल पकड़कर, मंत्र फूंककर, चेहरे पर पानी फेंक इलाज किया जा रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मामला जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लखेरी-बसारती से जुड़ा है. पीड़ित महिला शादी में शामिल होने यहां आई थी. शादी के दौरान महिला की अचानक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजन को लगा कि अचानक तबीयत खराब होने की वजह महिला पर टोना टोटका किया गया है. जिसके बाद परिवार के लोग तंत्र मंत्र करने वाले को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. करीब 1 घंटे तक वार्ड में तंत्र मंत्र का ड्रामा चलता रहा. तंत्र-मंत्र के दौरान परिजन महिला के बाल पकड़कर खड़े रहे तो वहीं एक व्यक्ति चेहरे पर पानी डालकर मंत्र फूंकता रहा. जबकि इस दौरान अस्पताल में ऐसे अंधविश्वास को रोकने की किसी ने भी कोशिश नहीं की. (ashoknagar hospital treatment through tantra mantra)