सेना के जवान राजेंद्र राजपूत का सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखो से दी विदाई - विदिशा सेना जवान का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 20, 2022, 10:10 PM IST

विदिशा। विदिशा के में सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली को फूल मालाओं से सजाकर ताबूत को रखकर महानीम चौराहा से करैया तक तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों के साथ जवान को श्रद्धांजलि दी. शमशाबाद से आठ किमी दूर ग्राम करैया निवासी गजराज सिंह राजपूत के 6 पुत्र-पुत्रियों में राजेन्द्र राजपूत सबसे छोटा था. परिजनों ने बताया कि राजेंद्र का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. दस वर्ष पूर्व उसने अपना सपना साकार किया, जब उसने सैनिक की वर्दी पहन देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की कसम खाई. दो वर्ष पूर्व लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान बर्फ की चट्टान में दबने से सिर में चोट आ गई थी. जांच के दौरान सिर की नस दबने से ब्रेन ट्यूमर हो गया था, जिससे विभाग ने राजेन्द्र की पोस्टिंग जयपुर कर दी थी. राजेन्द्र का पिछले दो साल से पुणे के मिलेट्री हॉस्पिटल में सिर का इलाज चल रहा था. राजेन्द्र जन्माष्टमी पर अपने गांव आया था, लेकिन अगस्त माह में दोबारा पुणे हॉस्पिटल जांच कराने गया था, जहां जांच के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सिर में ब्रेन ट्यूमर होने से इलाज के दौरान पूना में राजेन्द्र राजपूत की मृत्यु हो गई. पुणे में सैनिको द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.Army Jawan cremated in vidisha, Army Jawan cremated with military honors

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.