Amrit Sarovar Yojana:ये कैसा विकास? पहली ही बारिश नहीं झेल पाया 44 लाख में बना अमृत सरोवर, घटिया निर्माण के चलते फूट गया

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 5, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 6:29 PM IST

बैतूल। जिले में अमृत सरोवर योजना (Amrit Sarovar Yojana) के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की पोल पहली बारिश में ही खुल गई. (Rain in Betul) जिले के चिचोली ब्लॉक के आलमपुर में बारिश का पानी रोकने के लिए 44 लाख रुपये की लागत से अमृत सरोवर बनाया गया था, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री और निर्माण में लापरवाही के चलते यह पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और फूट गया. नया बना सरोवर फूट जाने से ग्रामीणों में रोष है. वे अधिकारियों पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और घटिया तरीके से निर्माण कराए जाने का आरोप लगा रहे हैं. (Betul Negligence in Construction) इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है. आलमपुर के सामाजिक कार्यकर्ता डोमा सिंह कुमरे के मुताबिक यह तालाब आरईएस विभाग (RES Department Betul) द्वारा बनवाया गया था. इसमें घटिया निर्माण की पहले भी शिकायत आरईएस विभाग के एसडीओ को गई थी. तालाब निर्माण मशीनों से किया गया था. इसमें ना पिचिंग की गई और ना ही रोलर चलाया गया. इसका नतीजा है कि मजबूती नहीं आ सकी और यह फूट गया. आरईएस के चिचोली एसडीओ और जनपद के प्रभारी सीईओ अभिषेक वर्मा का कहना है कि, रिटेनिंग वाल का 10 से 15 फीट हिस्सा फूटा है. यह साइड का हिस्सा था. अभी इसका काम चल रहा था, पूरा नहीं हुआ था. मामले की जांच की जाएगी.
Last Updated : Jul 5, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.