रायसेन में निकाली गई 18 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा, भक्ति में लीन नजर आए भक्त - 18 हजार मीटर लंबी चुनरी
🎬 Watch Now: Feature Video
शारदीय नवरात्रि में पिछले 9 सालों से चलती आ रही रायसेन में विशाल चुनरी यात्रा इस साल भी बड़े धूम-धाम से निकाली गई, शहर से18 किलोमीटर दूर स्थित खंडेरा धाम में चुनरी यात्रा संपन्न हुई, जहां भक्तों ने खंडेरा धाम की माता को चुनरी चढाई. 18 हजार मीटर लंबी चुनरी को लेकर भक्त पैदल चलकर खंडेरा धाम पहुंचे थे. मान्यता है कि खंडेरा धाम में विराजीं माता यहां पहुंचने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी करती हैं.