शहडोल 103 साल की बुजुर्ग महिला श्यामा बाई ने किया मतदान, लोगों में भरी उत्साह - 103 old lady
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। शहडोल मे वोटिंग को लेकर लोग जहां सुबह लाइन में लगे दिखे तो वहीं तेज गर्मी में भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. 103 साल की एक बुजुर्ग महिला श्यामा बाई ने भी मतदान किया. श्यामाबाई ने वोटिंग के बाद अंगूठे में लगी स्याही दिखाते हुए दूसरे लोगों से भी वोट करने की अपील की.